तिजारा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को तिजारा तहसील के ग्राम पंचायत पालपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को गिरफ्तार किया है। अधिकारी को 7,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। यह कार्रवाई एसीबी चौकी भिवाड़ी इकाई ने मुख्यालय के निर्देश पर की।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी चौकी को एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए आवेदन किया था। यह आवेदन 2023 में स्वीकृत हुआ था।
शिकायतकर्ता को पहली दो किश्तें मिल चुकी थीं। पहली किश्त 15,000 रुपये और दूसरी किश्त 45,000 रुपये की थी। इन पैसों से मकान का निर्माण पूरा हो गया था। तीसरी किश्त लगभग 60,000 रुपये की थी। इसे जारी करने के लिए हिमांशु गुप्ता ने 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की। उन्होंने शिकायतकर्ता को परेशान भी किया।

एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस (प्रथम) राजेश सिंह के निरीक्षण में कार्रवाई की गई। उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप लगाया। इस दौरान हिमांशु गुप्ता को 7,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। अब इस मामले में आगे की जांच की जाएगी।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






