बदायूं। विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।छात्र-छात्राओं ने दो पालियों में परीक्षा दी उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से पिछड़ें परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय उत्कृष्ट श्रेणी की आवासीय शिक्षा नितांत निशुल्क प्रदान करने हेतु सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की भागीदारी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों जिनकी वार्षिक आय छात्र-छात्राओं ने तीन लाख से कम हो के मेधावी विद्यार्थियों को शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा बुलंदशहर एवं सीतापुर में स्थापित विद्याज्ञान स्कूल के माध्यम से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक विश्व स्तरीय एवं उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है ।वर्ष 2026 -27 हेतु निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया हेतु जनपद के परिषदीय प्राथमिक, संविलियन विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5 में अध्यनरत छात्र -छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए ,जनपद से आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2025 तक कुल 4098 आवेदन किए गए। जिनकी आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को 6 परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा संपन्न हुई।

प्रथम पाली में प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बालिकाओं की परीक्षा एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक बालक वर्ग की परीक्षा संपन्न हुई ।प्रथम एवं द्वितीय पाली में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं में पंजीकृत 399 बालिकाओं के सापेक्ष 172 , पंजीकृत 213 बालको के सापेक्ष 95, इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं में 543 बालिकाओं के सापेक्ष 220, पंजीकृत 289 बालकों के सापेक्ष 122, संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला दातागंज में 274 बालिकाओं के सापेक्ष 107 पंजीकृत 189 बालकों के सापेक्ष 61, नेहरू इंटर कॉलेज आलापुर में 367 बालिकाओं के सापेक्ष 148, पंजीकृत 213 बालकों के सापेक्ष 69, मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली में 510 बालिकाओं के सापेक्ष 300, पंजीकृत 311 बालकों के सापेक्ष156, प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान में 484 बालिकाओ के सापेक्ष 183 पंजीकृत बालक 306 के सापेक्ष 112 बालक ,बालिका उपस्थित रहे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले बालक – बालिका मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा को संपन्न कराने में जनपद के समस्त एस.आर.जी. एवं ए.आर.पी. का सराहनीय सहयोग रहा।
