Video viral of illegal occupation … Dabango showed dictatorship

सोशल मीडिया पर तेज़ी से एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जहाँ कुछ दवंग जबरन प्लाट पर कब्जा करते नज़र आ रहे हैं दरअसल बता दे आपको यह मामला एटा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मारहरा रोड़ 43 बटालियन पीएसी के पास का मामला है जहाँ नवनीत कुमार का कहना है की कुछ दबंगो ने ज़बरन हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया था कब्ज़ा करने की सूचना मिलने पर नवनीत अपने भाई बहन से साथ पहुंचने पर देखा की उनकी ज़मीन पर कुछ दबंगो ने अपना हक़ जमा लिया है दबंग लाठी डंडो के साथ जेसीबी से अवैध कब्जा कर रहे थे। वहीं बता दे आपको दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो उनपर लाठी डंडो से जमकर मारपीट की, जहाँ बता दे आपको दबंगो के मार पीट के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है। वहीँ सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची और तीनों घायलों को जिला अस्पताल में लेजाकर एडमिट करवाया।

By Monika

Moderné trendy v záhradkárstve 2025: Obľúbené praktiky Slovákov
slot thailand