खैरथल-तिजारा। 13 अगस्त नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल सहित जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं छात्रावासों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ ने नशा न करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि अपने रिश्तेदारों और मित्रों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थित विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।
अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर विद्यार्थियों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता लाने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नैनिका कुमारी प्रथम, जिगर कुमार द्वितीय और कार्तिक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के बाद विद्यालय प्रांगण से रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” और “स्वस्थ जीवन का आधार – नशामुक्त परिवार” जैसे नारे लगाकर आमजन को संदेश दिया।
कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी गजराज यादव, प्रधानाचार्य नवीन चौधरी, संगीता जैन, इमरान खान, पुष्पा सिंधी, समाज कल्याण विभाग से नवीन यादव, अंकित महावर, बलराम मीणा सहित अन्य उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और समाज में सकारात्मक संदेश देने का आह्वान किया।
जिले के अन्य ब्लॉकों में भी इसी क्रम में कार्यक्रम आयोजित हुए। किशनगढ़बास में अमित चौधरी व विश्वेन्द्र, कोटकासिम में निकिता चौधरी व सत्यानारायण यादव, मुण्डावर में सुजाता तथा तिजारा में विक्रम पोसवाल ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर नशामुक्त भारत का संदेश दिया।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






