बदायूँ। शहर के दरगाह सागरताल नवादा रोड स्थित दरगाह कुत्बे औलिया हजरत मजाक मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर हर साल की तरहा इस साल भी तीन रोजा सालाना उर्स 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। उर्स के लियें बडे ही जोशोखरोश के साथ दरगाह पर तैयारियां की जा रहीं हैं। जो लगभग मुकम्मल हो चुकीं है। उर्स में शिरकत करने के लियें एमपी, हलद्धानी , शाहजहांपुर, रतलाम, बरेली, पीलीभीत आदि जगाहों के अकीदतमंदों व जायरीनों का आना भी शुरू हो गया है। जिनके ठहरने व खानपान का दरगाह परिसर में ही प्रबन्ध किया गया है।
दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सैयद मोहम्मद इख्तियार अली शाह अल मजाकी ने जानकारी देते हुये बताया की हजरत मजाक मियां साहब रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी कल आज तीन अक्टूबर शुक्रवार से दरगाह पर तीन रोजा 135 वां सालाना उर्स की महफिल का कुरान ख्वानी की महफिल से आगाज किया जायेगा बाद में उर्स के तीनो दिन उर्स के तयशुदा प्रोग्राम के मुताबिक उर्स की महफिले सजाई जायेंगी।
