बदायूँ : 04 नवम्बर। रुहेलखण्ड के मिनी कुंभ के नाम से प्रसिद्ध ऐतिहासिक श्री गंगा मेला ककोड़ा 2025 का मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु आदि मौजूद रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने मेले को सामाजिक एकता, लोक संस्कृति और पारंपरिक मेलजोल का प्रतीक बताया।

मेला ककोड़ा में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुँचते हैं। पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुख्य स्नान होता है, जिसके लिए दूर-दराज़ से श्रद्धालु, साधु-संत और तीर्थयात्री यहाँ आकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि ककोड़ा मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सामाजिक एकता, लोक संस्कृति और पारंपरिक मेलजोल का भी प्रतीक है। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कमी न हो इसको सुनिश्चित किया जाए।

मेले में पुलिस सुरक्षा बल, गोताखोर दल आदि टीमें लगातार मुस्तैद हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर भाजपा के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शेखूपुर के पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह यादव, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, डीएम अवनीश राय, एएमए जिला पंचायत दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
