बदायूं, मुजरिया। बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीणबदायूँ के पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी सहसवान, बदायूँ के नेतृत्व में तलाश वांछित एवं वारंटी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वारंटी/अभियुक्त जोगेंद्र उर्फ चिल्ली पुत्र रामवीर निवासी ग्राम फैजुल्लागंज थाना मुजरिया जनपद बदायूं संबंधित एस.टी. नंबर 389 /19 धारा 307 आईपीसी सरकार बनाम विकास को मुखबिर की सूचना पर नैथुआ मंदिर से समय करीब 14.00 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को संबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है थानाध्यक्ष मुजरिया जनपद बदायूं।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot thailand