मुंडावर क्षेत्र के गांव सराय कलां में पांच साल के मासूम की निर्मम हत्या, शनिवार दोपहर से लापता लोकेश का शव देर रात खंडहर हवेली में मिला, शव पर मिले चोट के

गहरे निशान, पूरे गांव में फैली सनसनी, मृतक की पहचान लोकेश पुत्र बिंटू मिस्त्री के रूप में हुई, जिसकी

परिवादी दुवारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस ने संगीन मामला दर्ज कर आरोपी कि तलाश सराय कला मौहल्ले

में लगे सीसीटीवी फुटेज केमरो कि जांच कर आरोपी कि पहचान कि गई आरोपी सगा चाचा मनोज कुमार पुत्र

बिल्लु उर्फ पूरण प्रजापत को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ कि गई तो परिवारीक विवाद के चलते पाच साल मासूम कि गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया ।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







