सोमवार को बदायूँ के थाना कादरचौक क्षेत्र के सकरी गांव पुलिया के पास बदायूँ से आ रही पिकअप गाड़ी और कादरचौक से जा रहे टैंपो में आमने सामने टक्कर टक्कर हो गई जिसमें 58 वर्षीय हरिश्चंद्र पुत्र भीकम निवासी वरौरा गांव थाना कादरचौक, 45 वर्षीय बुध पाल पुत्र नत्थूलाल निवासी असरासी गांव की मौके पर ही मौत हो गयी। दो लोगों की मौत हो गई जबकि सत्यवती पत्नी छोटेलाल निवासी लभारी गांव, जयश्री पत्नी आदित्य निवासी रोटा गांव, कृष्ण पाल निवासी कादरचौक गांव गंभीर घायल हो गये। जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है वहीं परिजनों रो रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

आपके जीवन को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए यहां हम लाये हैं कुछ खास टिप्स और उपाय। हमारे लाइफहैक्स और रसोई खुशबूदार खाना बनाने के संदेश आपके लिए ज़रूर उपयोगी होंगे। हम ओगरोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करते हैं, जिससे आप एक स्वस्थ और सुंदर पौधों का ख्याल रख सकें। हम आपको नई और रो 2025 के 08/17/19 तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का एपी चेम्बर्स: दो स्लैब जीए की 2025/08/17 वैज्ञानिक ई। कोलाई: भारतीय बैक्टरिया (हिंदी/अंग्रेजी) हमारी वेबसाइट पर हम आपको जीवन के हैक, रसोईघर और बागवानी के बारे में मददगार लेख प्रदान करते हैं। हम आपको सरल और प्रभावी तरीके से अपने दिनचर्या को सुधारने के उपाय बताते हैं ताकि आप स्वस्थ और सुखी रह सकें। हमारी साइट पर आपको चयनित एंग्लो-हिंदी भाषा में उपयोगी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, हम बागवानी से संबं
slot thailand