बदायूँ । शहर के पुलिस लाइन चौराहे पर ड्यूटी कर रहे टीएसआई ललित कुमार ने एक मुस्लिम महिला को रुपए देकर की मदद यह महिला सखानू से बस में बैठकर अपने मायके जा रही थी। मगर बस में किसी ने उसका पर्स चुरा लिया महिला ने बताया कि मेरे पर्स में छह सौ थे। अब घर वापस जाने के लिए मेरे पास कोई रुपया नही है यह अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ बैठकर रो रही थी।तभी टीएसआई ललित कुमार वहां पर पहुंचे उस महिला की बात सुनकर उनका दिल पसीज गया फिर उन्होंने उस महिला को दो सौ रुपए की आर्थिक मदद देकर घर पहुंचाया। टीएसआइ की इस दरियादिली को देख वहां पर मौजूद लोग ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना की गई।

slot thailand