बदायूं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन्मदिन के अवसर पर जिला कारागार में क्षय रोग का उपचार ले रहे क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौेष्टिक आहार और भावनात्मक सहयोग प्रदान किया गया। आज जेल अधीक्षक बदायूँ डाॅ0 विनय कुमार एवं उनके स्टाॅफ ने छह बंन्दियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार प्रदान किया गया और आश्वासन दिया किया गया कि टी0बी0 के इलाज के दौरान उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। इसी अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी बदायूँ डाॅ0 विनेश कुमार ने रोगियों को इलाज के दौरान पौष्टिक आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, उन्होने बताया कि टी0बी0 के इलाज के दौरान पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है और उन्होने टी0बी0 से ग्रसित बंदियों को समझाया कि वह टी0बी0 बिमारी का पूर्ण इलाज को बीच में कभी न छोडे, इलाज छोडने की दशा में एम0डी0आर0 टी0बी0 का खतरा बढ जाता है।इस अवसर पर जिला पी0पी0एम0 समन्वयक संदीप राजपूत, श्री सुदेश सक्सेना एस0टी0एस0 एवं श्री अनुज कुमार टी0बी0एच0वी0 उपस्थ्ति रहे।

slot thailand