समाजवादी पार्टी के सभासद शमीम अहमद और सभासद तबस्सुम नफीस ने आज नगर निगम के कार्यकारिणी चुनाव में निर्विरोध जीत दर्ज करते हुए समाजवादी पार्टी का परचम लहरा दिया समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अगम मौर्य एवं महागर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी के कुशल नेतृत्व में दोनों प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए ।महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने बताया कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं का सम्मान बढ़ाते हुए एक महिला सभासद को नगर निगम के कार्यकारिणी में स्थान दिलाने का काम समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने किया है ।इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल रेहान अली अंजुम फिरदौस अफरोज अहमद ओवैस खान आसिफ अंसारी इकबाल बिल्डर अलीम सुल्तानी अब्बू साहब कैय्या मुसर्रफ अंसारी आरिफ कुरैशी अखलाक अली महलका कुरैशी रेनु यादव सिगरा बेगम बाबू यूसुफ मोहम्द सलीम आदि लोग मैजूद रहे ।स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से रविंदर यादव कलीमुद्दीन अकरम खान धांतिया गोविंद सैनी क्षितिज यादव एड अली हैदर रेहानआदि लोग मौजूद रहे ।

By Monika

slot thailand