
आपको सादर अवगत कराना है कि आज दोपहर हमारे प्रान्त गौरक्षा प्रमुख राष्ट्रीय बजरंग दल विकेंद्र शर्मा (9756041113) को सूचना मिली कि थाना सहसवान के ग्राम खंदक में गांव के एक व्यक्ति ने भाला मार कर मौत के घाट उतार दिया है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा द्वारा

तत्काल हमें मौके पर भेजा गया, मै और मेरी टीम ने मौके पर पहुचे और मृत गाय को देखा, जिसके पास बहुत सारा खून पड़ा हुआ था, हमने इसकी सूचना पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा और 112 पुलिस को सूचना दी, 112 पुलिस मौके पर आयी, उन्होंने भी मृत गौवंश को देखा।

आपसे निवेदन है कि गौमाता की क्रूरता पूर्वक हत्या के लिए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11, भारतीय न्याय सहिंता की धारा 325 और गौ वध निवारण अधिनियम की धारा 5 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें।
प्रार्थी
गौरव माहेश्वरी
नगर मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल
निवासी मोहल्ला शहबाजपुर – सहसवान बदायूं
मोबाइल नंबर -8433227607






