बरेली। उत्तराखंड में कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। रेलवे ने टनकपुर से चलने वाली पांच ट्रेनो के समय में परिवर्तित किया है। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने जानकारी दी कि टनकपुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होने वाली टनकपुर-मथुरा (05062) विशेष ट्रेन अब सुबह 4:45 बजे रवाना होगी। टनकपुर से पीलीभीत के लिए सुबह 6:50 बजे रवाना होने वाली ट्रेन (05394) अब 7:05 बजे, टनकपुर से कासगंज के लिए दोपहर 12:10 बजे रवाना होने वाली ट्रेन (05342) अब दोपहर 12 बजे रवाना होगी। टनकपुर से बरेली के लिए दोपहर 3:25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन (05322) अब 3:30 बजे और टनकपुर से पीलीभीत के लिए शाम 6:25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन (05392) अब शाम 5:30 बजे रवाना होगी। उन्होंने सभी यात्रिओं से अपील की वे नए समय के साथ ही अपनी यात्रा को सुनिश्चित करें ताकि यात्रा करने में कोई असुविधा ना हो।

slot thailand