दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी निलंबित, फर्जी रिपोर्ट बनाने का आरोप

बदायूं। तेजतर्रार एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र की चौकी मैकू लाल तिराहा चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सिपाही सोवेन्द्र बैसला व अंकुर कुमार अधाना को मंगलवार को निलंबित कर दिया है।संतोष सिंह तिराहे के पास हुई घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। दरोगा पर फर्जी रिपोर्ट बनाने का भी आरोप है।उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह के साथ-साथ सिपाही सोवेन्द्र बैसला और अंकुर कुमार अधाना शामिल हैं।मामले की आगे की जांच क्षेत्राधिकारी उझानी को सौंपी गई है।