कादरचौक। थाना कादर चाैक के गांव कुढ़ा शाहपुर में 16 अगस्त दिन शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर तीन दिवशीय मेले का उद्घाटन 116 शेखुपुर विधान सभा से विधायक धर्मेन्द्र शाक्य जी (पप्पू भैया)द्वारा किया गया ।

संचालन_ भाई मनीष गुप्ता (पूर्व प्रधान) ने किया!बताया जाता रात्रि 12:00बजते मेले में कृष्ण जन्म।उत्सव मनाया गया जिसमे अन्य कई गांव से आए भारी

संख्या में कृष्ण भक्तो ने जन्म दिन मनाया, बहार से आए (संगीत कला मंच)पीलीभीत के कलाकारों ने रंग गुलाल

झांकी नृत्य प्रस्तुत किया बही दूसरे दिन भगवान कृष्ण की पालकी गांव में निकाली गई जिसमे डीजे,के साथ,शिव तांडव,काली अखाड़ा,दिखाया गया,और भक्तो का मन मोह लिया,मेले में 2 दिन का ,पहलवान कुस्ती

दंगल का भी आयोजन किया गया जिसमे बरेली,कासगंज, कादर चाैक,कुढ़ा शाहपुर के पहलवानों ने कुस्ती कर अपने अपने हुनर को दिखाया भारी संख्या में दरसको की उमड़ी भीड़।

मेले का उद्घाटन 116 शेखुपुर विधान सभा से
विधायक श्री धर्मेन्द्र शाक्य जी (पप्पू भैया)द्वारा किया गया ।
संचालन_ भाई मनीष गुप्ता (पूर्व प्रधान) ने किया!
और साथ में धर्म सिंह शाक्य, सुभाष भारद्वाज, राजू

प्रधान , नागेंद्र यादव, मुनीश पंडित ,मेला कमेटी सदस्य, श्याम पाल ,रचित ,उमेश, संजीव मिश्रा, एम, एस एवं सभी ग्रामबासी उपस्थित रहे
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






