Oplus_131072

6 महीने में तीसरी बार मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी अलवर: अलवर मिनी सचिवालय को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है । 6 महीने में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

सोमवार को फिर से प्रशाशन के पास मेल आया इसमें लिखा है कि मिनी सचिवालय को 8 सितंबर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसी तरह 15 अप्रैल, 14 मई को भी धमकी भरा मेल आया था पहले भी धमकी भरा मेल आने पर सबको बाहर कर दिया था अंदर जाने की

अनुमति नहीं है वही एडीएम बीना महावर ने बताया कि दो बार पहले जिस तरह से मेल आया ठीक वैसे ही आया है ये मेल पहले भी चेन्नई से आया था और आज भी

चेन्नई के काउंबटुर से आया हुआ लगता है पुलिस द्वारा मिनी सचिवालय की पूरी गहनता से जांच की जा रही है मुबीन साहुन के नाम से मेल आया है पूरा परिसर दोपहर 2 बजे तक चेक करने के बाद कामकाज शुरू हो जाएगा

slot thailand