सहसबान-यह कहावत है, तब दिल लगा गधी से तो परी क्या चीज है, ऐसा ही एक मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गाडोलिया पट्टी तसोल धुबिया गांव का है।हसन मोहम्मद का आरोप है कि उसकी पत्नी मेरे ममेरे भाई इशरत गांव के ही निवासी के साथ 6 बच्चे छोड़कर घर में रखा माल जेवर लेकर फरार हो गई हसन मोहम्मद ने बताया मैं मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं मैं मजदूरी करने के लिए गया हुआ था तभी शाम को घर पर वापस आया तो घर में मेरी पत्नी नहीं दिखाई दी जिसको आसपास ढूंढने के बावजूद भी कोई पता नहीं चल सका वही गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी तुम्हारे ममेरे भाई के साथ कुछ सामान खरीदने की कह कर गई है,लेकिन उसकी पत्नी देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटी जिसको लेकर युवक ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
