कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के एक गांव में गांव के ही एक युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है किशोरी के पिता के पहुंचने पर आरोपी परिजनों के साथ मारपीट कर भाग गया ।

घटना कुंवर गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां किशोरी कक्षा 10 की छात्रा है 15 वर्षीय नाबालिग है वह बुधवार रात अपने मात पिता के साथ घर में सो रही थी जहां मौका पाकर गांव का ही एक युवक 12 बजे घर में घुस आया और किशोरी का मुंह बंद कर गांव के बाहर बनी पशुशाला में ले गया जहां युवक ने किशोरी का पहले हांथ से मुंह बंद कर दिया उसके बाद कपड़े से मुंह बांध

दिया ।फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जहां घर में किशोरी को न देख उसके पिता अचानक पशुशाला में पहुंच गए किशोरी के पिता ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया किशोरी की मां भी मौके पर पहुंच गई तो आरोपी सभी के साथ मारपीट कर भाग गया । किशोरी के पिता ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी जहां थाना पुलिस

भी मौके पर पहुंच गई लेकिन आरोपी फरार हो गया । पीड़िता के पिता ने वृहस्पतिवार सुबह जाकर थाना पुलिस को तहरीर है पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर आरोपी पयूष पुत्र राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है ।।

इस संबंध में इंस्पेक्टर वीपी सिंह का कहना कि घटना हुई है लेकिन मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है आरोपी पीयूष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पीड़िता का मेडीकल कराया जा रहा है ।।

