सहसवान- ग्रामीणों ने गांव के ही लोगों पर ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर रास्ते को बंद करने का लगाया आरोप बता दें। गाटा संख्या 04/0.190 हे० भूमि बंजर ग्राम सभा की भूमि थी। जिस में से 0.149 हे० भूमि श्रीमती मिठना देवी पत्नी नेकसू निवासी लुधपुरा के नाम दर्ज है शेष 0.041 हे० भूमि बंजर ग्राम सभा के नाम दर्ज है। इसी प्रकार गाटा संख्या व गाटा संख्या 07/0.152 हे० भूमि बंजर ग्राम सभा की भूमि थी जिस में से 0.0.023 हे० भूमि श्रीमती मिठनादेवी पत्नी नेकसू निवासी लुधपुरा के नाम व 0.101 हे० भूमि शिशुपाल पुत्र हरप्रसाद आदि निवासी ग्राम के नाम दर्ज है शेष 0.028 हे० भूमि बंजर ग्राम सभा के नाम दर्ज है कुल 0.069 हे० भूमि आज भी बंजर ग्राम सभा के नाम दर्ज है जो पूर्व रास्ते के रूप प्रयोग में थी अब उपरोक्त खातेदार श्रीमती मिठना देवी पत्नी नेकसूं निवासी लुधपुरा के (पुत्र) के द्वारा 0.069 हे० बंजर ग्राम सभा की भूमि अवैध कब्जा करके सभी ग्रामवासियों का रास्ता बंद कर दिया है। जिससे सभी ग्रामवासी आने जाने के लिए बहुत परेशान हैं। उपरोक्त खातेदार पट्टे से खातेदार है। राजस्व अधिकारियों द्वारा पट्टा आवंटन करते समय गाटा संख्या 04 व 07 में चल रहे रास्ता की भूमि 0.069 हे० को छोड़ कर पट्टा आवंटन किया गया था लेकिन पट्टेदारो के वारिसानो नवाबसिंह, भारमसिंह, थानसिंह, सुग्रीव, बादशाह पुत्र नेकसू निवासी लुधपुरा के द्वारा रास्ता बंजर के अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसको लेकर गांव के ही लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कब्जा मुक्त करने की मांग की है।
