Oplus_131072

सहसबान-ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के ही अशरफ, अजीम, नसीम, इसरार, पुत्र अली जान ग्राम रेलई माधोपुर निवासियों पर ग्रामीणों का आरोप है, कि यह लोग अपनी दबंगई के बल पर सरकारी खलियान पर दीवार लगाकर पशुओं के खूंटे गडकर सरकारी भूमि पर इन लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, पूर्व में भी कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है ।इस मौके पर ऋषि नंदन, ओमपाल, नसीमुद्दीन, नैनी राम, अशोक, नावेद मियां, धर्मपाल, कासिम यदि लोग उपस्थित रहे।