कुंवर गांव। थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर चकोलर निवासी बीरेश पुत्र ओमपाल बीती रात अपने घर में सो रहे थे जहां उनकी एचएफ डीलक्स बाइक घर में बनी पशुशाला में खड़ी थी मेनगेट पर किबाड़े न होने के कारण चोर घर में घुस आए और युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए बीरेश ने अपने जूते उतार कर चारपाई के नीचे रख लिए और सो गाए जहां मौका पाकर अज्ञात चोर अपनी चप्पलें वहीं छोड़ गया और जूते पहन कर बाइक चुरा ले गया ।बीरेश ने मंगलवार को घटना की तहरीर थाना पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है और चप्पलें भी पुलिस को दिखाई हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

slot thailand