बदायूं । सरकारीक्रय केंद्र एवं ग्राम सभा की सचिवालय पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि पूरी कार्य न होना आदि समस्याओं को लेकर सातवें दिन धरना जारी रहा तथा 26 दिसंबर को होने वाली मालवीय आवास गृह बदायूं में पंचायत की तैयारी हेतु आमगांव मूसा झाग बस्तुनिया पापड़ डहरपुर कैलोरा पे रहा सादुल्लागंज आदि दर्जनों गांव में भ्रमण कर किसानों से पंचायत में पहुंचने कीअपील की तथा गांव में नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई प्रचार करने वालों में जिला अध्यक्षरामा शंकर शंख धार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज राजेश्वर सिंह यादव ब्लॉक सचिव वजीरगंज राजेश यादव आदित्य धरना स्थल पर जिला प्रभारी झाझन सिंह जिला महासचिव नरेंद्र सक्सेना युवा ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान दिनेश यादव मंडल सचिव विनोद सक्सेना ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर पप्पू सैफी तहसील प्रभारी सहसवान अर्चना लाल वर्मा आज दर्जनों किसान मौजूद रहे।
