कुंवर गांव। कड़ाके की ठंड के बीच मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए वृहस्पतिवार को थाना कुंवर गांव के प्रभारी निरीक्षक राजेश कौशिक ने कस्बे में स्थित सीनियर सिटीजन होम (वृद्धाश्रम) पहुंचकर वहां रह रहे गरीब एवं असहाय वृद्धजनों को कंबल वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने वृद्धजनों को मिठाई खिलाकर सर्द मौसम में राहत और अपनत्व का संदेश दिया।

सीनियर सिटीजन होम में वृद्धजनों को मिठाई खिलाते थानाध्यक्ष राजेश कौशिक


ठंड से बचाव के लिए कंबल पाकर वृद्धजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान थानाध्यक्ष ने वृद्धजनों का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि समाज के बुजुर्ग हमारे लिए अमूल्य धरोहर हैं और उनकी सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। पुलिस केवल कानून-व्यवस्था ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी सदैव तत्पर रहती है।


वृद्धाश्रम में मौजूद लोगों ने थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी राजेश कौशिक के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भावना का संदेश दिया गया, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।