सहसबान-बुधवार को जिला शाहजहांपुर पुलिस ने चार अभियुक्त फरार चल रहे,कैफ पुत्र इसरार फाजिल पुत्र इसरार,सोहिल पुत्र कासिम, यासिर पुत्र सफे अली मोहल्ला रुस्तम टोला थाना सहसवान के घर पर भारी तादाद में पुलिस बल के साथ पहुंचकर ढोल नगाड़े के साथ अभियुक्तों के घर पर नोटिस चप्पा किए हैं। वहीं जिला शाहजहांपुर पुलिस ने बताया की एक महीने में अभियुक्त कोर्ट में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके घर की कुर्की की जाएगी।