बदायूं, सहसवान। बताते चलें आज पुलिस और तहसील के अधिकारियों ने मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद मैं बच्चन पुत्र बाबू व अब्दुल पुत्र हलीम व अमीरुद्दीन पुत्र नजीर व शादाब पुत्र अमीर उद्दीन के घर और जंगल में बने घेरों की नाप तोल की आपको बता दें चारों लोगों पर गोकशी का मुकदमा दर्ज है जिसके चलते आज आगे की कार्रवाई करने के लिए पुलिस और तहसील अधिकारियों ने उनके घरों पर पहुंचकर उनके घर और घेरों की नापतोल की जैसे ही पुलिस की गाड़ियां मोहल्ले में पहुंची लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई और लोग एक दूसरे से जानने की कोशिश करने लगे क्या आखिर हुआ क्या है कुछ ही देर में लोगों को यह मालूम हो गया की गोकशी मैं लिप्त इन चारों लोगों पर कार्रवाई करने के लिए इनके मकान और घेरों की पैमाइश करने के लिए टीम आई है पैमाइश के बाद पुलिस और तहसील की टीम वापस लौट गई लेकिन मोहल्ले मे चर्चाओं का माहौल है हमने जब मोहल्ले वालों से इन लोगों के बारे में जानना चाहा तो ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि यह लोग मजदूर हैं अगर आप इनका या इनके परिवार का पीछे का इतिहास देखें तो इनके परिवार और इन पर कोई भी मुकदमा नहीं है न जाने ऐसा कैसे हो गया यह और इन लोगों ने ऐसा कर दिया अब सब की जुबां पर यही है की ना जाने अब आगे क्या होगा।सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की*

slot thailand