सहसवान- क्षेत्र में ठंड से परेशान गरीब और वृद्ध लोगों की सहायता के लिए चौकी प्रभारी राम लखन ने मानवता का परिचय दिया। उन्होंने अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस कार्य से स्थानीय लोगों में राहत और खुशी का माहौल बना, और पुलिस-जनता के बीच विश्वास बढ़ा।
क्षेत्र में लगातार बढ़ती शीतलहर से गरीब, वृद्ध और जरूरतमंद लोग कठिनाई का सामना कर रहे हैं। शाम होते ही ठंड का असर तेज हो जाता है, जिससे खुले स्थानों या कच्चे घरों में रहने वाले ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है। इसी हालात को देखते हुए कोतवाली सहसवान की शाहबाजपुर चौकी प्रभारी राम लखन ने मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंदों की सहायता का सराहनीय कदम उठाया। चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ आज रविवार को चौकी पर ही ऐसे वृद्ध, असहाय और खुले में रहने वाले लोगों की तलाश की, जिन्हें ठंड से राहत की सख्त जरूरत थी। उन लोगों के लिए कंबल वितरण किए इस मानवीय सहयोग से कंबल पाने वाले लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्य ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित होते हैं। कंबल वितरण के दौरान चौकी प्रभारी ने लोगों को ठंड से बचने के लिए सावधानियां बरतने की भी सलाह दी। इस मानवीय पहल ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास की भावना को और मजबूत किया है। वहीं कुछ लोग कहते नजर आए कि इस तरह की दरिया दिली हर किसी में देखने को नहीं मिलती।

