कुंवर गांव । कस्बे में लापता हुई सात वर्षीय नाबालिग बच्ची को पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया । परिजनों ने कुंवर गांव पुलिस की प्रशंसा की ।
कस्बे के वार्ड नम्बर 3 में रहने वाली रेखा पत्नी धर्मपाल वृहस्पतिवार को अपनी पुत्री पवित्रा के साथ घर के पास अलाव ताप रही थीं, इसी दौरान उनकी पुत्री खेलते-खेलते कहीं चली गई और काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली। परिजनों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना कुंवरगांव की मिशन शक्ति टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खोज अभियान चलाया गया। प्रयासों के बाद पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बच्ची पवित्रा पुत्री धर्मपाल (उम्र लगभग 7 वर्ष) को मात्र दो घंटे में बदायूं-आंवला मार्ग पर ग्राम देवी, थाना आंवला जनपद बरेली के पास माता मंदिर के समीप से सकुशल बरामद कर लिया।बरामदगी स्थल की दूरी लगभग 7 किलोमीटर बताई गई है।
पुलिस द्वारा बरामद बच्ची को उसकी माता रेखा एवं पिता धर्मपाल के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद मिशन शक्ति टीम व थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।बच्ची को बरामद करने वाली टीम में
महिला हेड कांस्टेबल मीना देवी महिला हेड कांस्टेबल नीलम सक्सेना महिला कांस्टेबल दामिनी शामिल रही।
