बदायूं । आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को रस्तोगी धर्मशाला, बदायूं में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समाज की सभी इकाइयाँ एक मंच पर एकत्र हुईं। ध्वजारोहण का कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर समाज के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं कविताओं ने सभी का मन मोह लिया।
समाज के अध्यक्ष श्री नीरज रस्तोगी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से श्री राजीव रस्तोगी जी को स्मरण किया, जिन्होंने इस आयोजन की परंपरा की शुरुआत की थी।

मंच का संचालन श्री पीयूष रस्तोगी ने उत्कृष्ट रूप से किया और मंच से भी समाज में एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
आसक्षा नीरज रस्तोगी, मंत्री अनिल रस्तोगी, सुधीर रस्तोगी, रोज़ी रस्तोगी, दीप्ति रस्तोगी, नेहा रस्तोगी, पूजा रस्तोगी, किमी रस्तोगी, मनीषा रस्तोगी, सुषांत रस्तोगी, पीयूष रस्तोगी, स्वतेश रस्तोगी, तुषार रस्तोगी, विभु रस्तोगी, गोल्डी रस्तोगी, सचिन रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, आयुष रस्तोगी, अंकित रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, राजीव रस्तोगी, प्रणवीर रस्तोगी, अमित रस्तोगी आदि अनेक समाजजन।

विशेष रूप से महिला युवा समाज द्वारा “पर्यावरण बचाओ – पॉलिथीन हटाओ” अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सभी सदस्यों को कपड़े के थैले वितरित किए गए और पॉलिथीन के उपयोग को बंद करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहाँ सभी ने देश की उन्नति और समाज की एकता का संकल्प लिया।

Oplus_131072
slot thailand