उचित दर विक्रेता द्वारा राशन वितरण में किया जा रहा गोलमाल वहीं कोटेदार की पत्नी द्वारा गर्भवती, धात्रियों व कुपोषित बच्चों को मिलने वाले ड्राई राशन का नहीं हो रहा वितरण,
पति-पत्नी द्वारा मिलकर किया जा रहा है जमकर गोलमाल बीडीओ ने दिये कार्यवाही के आदेश।

कुंवर गांव । मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी, सालारपुर नितिन कुमार द्वारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढकिया में निरीक्षण किया गया । जहां निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में राशन वितरण की जानकारी करने पर ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव के कोटेदार जितेन्द्र सिंह द्वारा राशन वितरण मनमाने ढंग से किया जाता है तथा ग्रामवासियों को राशन वितरण प्रतिमाह प्राप्त नहीं हो रहा है। जांच में यह भी पाया गया कि गांव में गर्भवती, धात्रियों एवं कुपोषित बच्चों को प्राप्त होने वाला ड्राई राशन का उठान सन्तोषी मां स्वयं सहायता समूह की सदस्य नीतू द्वारा करने के उपरान्त भी गांव में वितरण नहीं किया जा रहा है। जिससे लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है जांच के समय संज्ञान में आया है कि कोटेदार जितेन्द्र सिंह द्वारा फैमिली आई0डी0 बनवाने, निर्वाचन सम्बन्धित विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में भी कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।वहीं जांच के समय यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि कोटेदार जितेन्द्र और ड्राई राशन उठान करने वाली समूह सदस्य नीतू आपस में पति-पत्नी हैं।
राशन वितरण के गोलमाल करने के मामले को संज्ञान में लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार द्वारा तत्काल ड्राई राशन का उठान करने वाली सन्तोषी मां स्वयं सहायता समूह से ड्राई राशन का कार्य हटाने, समूह सदस्य नीतू के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने तथा कोटेदार जितेन्द्र सिंह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सदर उप जिलाधिकारी बदायूँ को संस्तुति कर दी गई है।