सहसवान। अधिवक्ताओं का तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एसडीएम न्यायालय और तहसीलदार न्यायालय का वहिष्कार समस्याओं का समाधान होने तक जारी रहेगा। प्रशासन के अधिकारियों ने अधिवक्ताओं में विरोधाभास पैदा कर हड़ताल को तोड़ने का प्रयास किया मगर अधिवक्ताओं के एकजुट होने के कारण उनके मंसूबों पानी फिर गया अधिवक्ताओं ने एक राय होकर कहा कि जब तक अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं होता बहिष्कार जारी रहेगा बहिष्कार की प्रति कमिश्नर, अधिकारी बदायूं के अलावा प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

मालूम रहे कि 1 जुलाई को अधिवक्ताओं ने वार एसोसिएशन और सेंट्रल वार वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से बैठक कर यह फैसला लिया था कि एसडीएम न्यायालय और तहसीलदार न्यायालय में पत्रावलियां काफी समय से लंबित पड़ी हैं मगर व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण उनका निस्तारण नहीं हो रहा है इस संबंध में अधिवक्ताओं ने कई बार ज़िले के आला अधिकारियों को अवगत कराया मगर अधिवक्ताओं की समस्याओं पर किसी ने गौर नहीं किया मजबूरन अधिवक्ताओं को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता

slot thailand