खैरथल-तिजारा, 23 सितम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 आमजन के जीवन में नई उम्मीदें जगा रही है। नगर परिषद खैरथल द्वारा 23 सितम्बर को सार्वजनिक पार्क नई अनाज मंडी में आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 में वार्ड नंबर 11, पाटनिया मोहल्ला निवासी महेन्द्र पुत्र बदलूराम को योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में 50,000 रुपये की राशि प्रदान की गई।
श्री महेन्द्र ने बताया कि उनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं था। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की मिली, जिसके बाद उन्होंने नगर परिषद कार्यालय से जानकारी लेकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया। नगर परिषद के अधिकारी उनके घर पहुंचे, मौका रिपोर्ट तैयार की और जियो-टैगिंग की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद उन्हें योजना की प्रथम किस्त स्वीकृत हुई।
शिविर स्थल पर राशि प्राप्त कर श्री महेन्द्र ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उनका भी पक्का मकान बनने का सपना साकार होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं नगर परिषद खैरथल के अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार जताया।
