दातागंज रोड से सिताबनगर, कोनार से बरातेगदार और समसपुर रोड से गोटिया तक बनेगी सड़क ।
क्षेत्रीय विधायक ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी से दिलाई धनराशि
जनता में खुशी ।

बदायूं l विकास के लिए हमेशा समर्पित रहे क्षेत्रीय भाजपा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से बदायूं विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रमुख गांव की मुख्य सड़कों के मरम्मत और निर्माण के लिए राज्य कृषि

उत्पादन मंडी परिषद ने एक करोड़ 80 लख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है l तीनों ही काफी समय से जर्जर हालत में थी l क्षेत्रीय विधायक मैं जनता को इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत कराए जाने का वायदा किया था l सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि मिल जाने से क्षेत्र की जनता में काफी खुशी है l

डबल इंजन सरकार का पूरा फोकस गांव के विकास पर है और विकास का रास्ता सड़कों से होकर गुजरता है l इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की योगी सरकार हर गांव को प्रमुख मार्गो से जोड़कर उनके निर्माण कार्य कर रही है l किसी क्रम में बदायूं विधानसभा क्षेत्र के भाजपा

विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने पिछले समय क्षेत्र के तीन गांव की सड़कों की मरम्मत और उनके निर्माण के लिए राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति को प्रस्ताव दिया था l श्री गुप्ता ने शासन स्तर पर इन सड़कों के निर्माण को स्वीकृत करने के लिए सार्थक

प्रयास किया जो अब रंग लाया है l वित्तीय वर्ष 2025 26 के अंतर्गत गड्ढा मुक्ति करण योजना के अंतर्गत राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति ने भाजपा विधायक के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए तीनों सड़कों के निर्माण को एक करोड़ 80 लख रुपए की धनराशि दी है l

इस धनराशि से स्वीकृत की गई सड़कों में गांव कुनार की पेंटेड सड़क से गांव होते हुए बरातेगदार के चौराहे तक तथा बरी समसपुर से खासपुर से गोटिया तक सड़क का निर्माण होगा l तीसरी सड़क दातागंज रोड से सिताबनगर तक सड़क बनाई जाएगी। इन तीनों ही सड़कों की हालत काफी खराब थी जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी सैकड़ो गांव के लोगों का इस इन सड़कों से आवागमन रहता l क्षेत्रीय विधायक ने इन गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता से फायदा किया था कि वह बरसात खत्म होते ही इनका कार्य शुरू कर देंगे इसके लिए उनके द्वारा शासन स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं l तीनों ही सड़कों के निर्माण पर एक करोड़ 80 लख रुपए की लागत आएगी l

इधर तीनों सड़कों के निर्माण के लिए शासन स्तर से धनराशि स्वीकृत हो जाने के बाद से लोगों में काफी खुशी भी है l लोगों का कहना है कि इन सड़कों के निर्माण से हर किसी को काफी लाभ मिलेगा और विकास को भी गति मिलेगी l


वर्जन
उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर गांव में सड़कों का निर्माण कराया गया है ,जहां कहीं भी सड़के खस्ताहाल हैं या किसी तरह की कमी है तो उनके निर्माण के लिए सरकार की ओर से भरपूर बजट दिया जा रहा है तीन सड़कों के निर्माण के लिए एक करोड़ 80 लाख की धनराशि मिल गई है निश्चित तौर पर इन सड़कों के बन जाने से सैकड़ो गांव के लोगों को लाभ मिलेगा l उनका प्रयास क्षेत्र को एक अलग पहचान दिलाने का है इसके लिए किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ी जा रही है l क्षेत्र में कुछ और सड़कों को जल्द ही धनराशि दिलाई जाएगी उसका भी प्रस्ताव शासन को दिया गया है l महेश चंद गुप्ता, भाजपा विधायक बदायूं

Potřebujete nějaké skvělé tipy na zlepšení vašeho vaření nebo zahradničení? Na našem webu najdete spoustu užitečných rad a triků, které vám pomohou vytvořit skvělé jídlo nebo krásnou zahradu. Sledujte naše články a objevte nové způsoby, jak využít své potenciál. Je možné pít bylinný čaj Proč byste se neměli Zimní spánek bez škůdců: účinné metody ošetření zahrady po opadu Tipy a triky pro jednoduchý život, chutné recepty a užitečné články o zahradničení – všechno na jednom místě! Objevujte nové způsoby, jak usnadnit si každodenní rutinu, vařit lahodné jídlo a pěstovat úspěšnou zahrádku. Buďte inspirací pro svou rodinu a přátelé s našimi praktickými nápady a informacemi!
slot thailand