पीड़ित ने पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कूडई में दबंगों द्वारा कोर्ट स्टे के बावजूद दीवार तोड़कर खेत जोतने का मामला सामने आया है।
गांव निवासी राम प्रसाद पुत्र नेम सिंह ने थाने में शिकायत पत्र देकर बताया कि उसके खेत की पश्चिम दिशा में करीब 1 फीट अंदर बनी 5 फीट ऊंची व 30 मीटर लंबी पुरानी दीवार को गांव के ही दबंग देवेन्द्र पुत्र भगवानदास, रामनाथ व नेत्रपाल पुत्र गढ़ रोहन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 नवंबर 2025 को नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार घटना के समय वह गांव से बाहर था, जिसकी सूचना उसे ग्रामवासियों के माध्यम से मिली।


पीड़ित ने बताया कि उसने 13 नवंबर 2025 को माननीय न्यायालय से अपने खेत के संबंध में यथास्थिति (स्टे ऑर्डर) प्राप्त कर लिया था। इसके बावजूद आरोपियों ने 1 दिसंबर 2025 को कोर्ट आदेश की खुली अवहेलना करते हुए खेत को जबरन जोत दिया।
राम प्रसाद द्वारा दी गई शिकायत पर जरीफनगर पुलिस ने मौके पर मुआयना किया है। मामले की जांच जारी है।