बदायूं। आज बाबा हरदेव सिंह बिचार मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष डा० हरिनंदन सिंह पटेल के नेतृत्व मे जिला कार्यालय बदायूँ पर एकत्रित हुये जहां उन्होंने पूर्व कमिश्नर श्री बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिन पर केक काटकर विचार गोष्ठी कर जन्मदिन मनाया तथा साथ मे सभी ने जन्मदिन के विशेष अवसर पर पौधारोपण किया।

बाबा हरदेव सिंह बिचार मंच के मडल अध्यक्ष डा० हरिनन्दन सिंह पटेल ने कहा आज हम सभी के आदर्श बाबा हरदेव सिंह जी का जन्मदिन है। आज हम सब एक ईमानदार शख्सियत का जन्मदिन बना रहे हैं ये हमारे लिए बहुत गर्व और सौभाग्य की बात है , बाबा हरदेव सिंह जी भारतीय प्रशासनिक मे सबसे ईमानदार आदमी रहे थे जिन्होंने कभी अपनी ईमानदारी के आगे कभी कोई अटकन नहीं आने दी हमारे देश के लिए बाबा हरदेव सिंह जैसे ईमानदार अफसरो की जरूरत है ।
बाबा हरदेव सिंह बिचार मंच के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह पटेल ने कहा यूपी का कोई बिल्डोजर बाबा के नाम से बिख्यात रहे तो बो बाबा हरदेव सिंह जी ही रहे हैं नौकरशाही मे सबसे ईमानदार और जिम्मेदार आधिकारी के रूप मे बाबा साहब की एक अलग पहचान रही है आज हमे बहुत सौभाग्य का बिषय है हम बाबा हरदेव सिंह के बिचारो पर चल रहे है , बाबा साहब उत्तर प्रदेश पीसीएस संघ के अध्यक्ष भी रहे , और आल इंडिया पीसीएस संघ के आजीवन संरक्षण भी है ,अगर कभी भी ईमानदार अफसरो का गिनती होती है तो बाबा साहव सबसे पहले गिने जाते है ।

बाबा हरदेव सिंह बिचार मंच के जिला महासचिव चौधरी हुकुम सिंह ने कहा हमारे मंच हमेशा नौजवानों, गरीबों, किसानों के हक की लडाई लडता रहा है और संगठन के माध्यम से जिले मे इसी बर्ष दस हजार पेड लगाने का लक्ष्य है जिसमे संगठन लगातार प्रयासरत है ।
इस मौके पर योगेश यादव , लता पटेल, फरियाद अल्वी , चौधरी हुकुम सिंह ,वीरपाल साहू ,राजू कश्यप, वनवारी सिंह यादव., जैनेन्द्र पटेल , मनोज कुमार, प्रेम साहू ,मिस्टर प्रजापति, विकास साहू , रवि कश्यप आदि लोग मौजूद रहे ।




