तिजारा थाना अधिकारी महेंद्र सिंह यादव का उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर स्वागत कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभी ने महेंद्र सिंह यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। इस अवसर

पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने महेंद्र सिंह यादव को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस का मूल कर्तव्य कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखना तथा अपराध नियंत्रण व निवारण तथा जनता से प्राप्त

शिकायतों का निस्तारण करना है ।जिसे हमारे अधिकारी बेखुबी से निभा रहे हैं।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह, थानाधिकारी राजीव शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, हनुमान यादव, विक्रम सिंह, लोकेश मीणा,चिरंजीलाल चावडा पुर्व प्रधान, रामेश्वर सैनी पुर्व अध्यक्ष , झब्बुराम

सैनी सभापति, मुन्नीलाल गुर्जर, बने सिंह बिधूड़ी, मंगतुराम सैनी, कपिल गुप्ता, रतिराम यादव सरपंच, रघुबीर चौधरी,शमशुद्दीन सरपंच, अशोक सरपंच, इलियास सरपंच, गौरीशंकर खत्री, धोलाराम यादव, यशपाल आचार्य, अनिल पार्षद, शीशराम ठेकेदार, सुभाष सैनी, बुधन गुर्जर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।मचसंचालन देशपाल यादव ने किया।



