बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज आजादी का अमृत महोत्सव पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकालकर नगर के लोगों में देशभक्ति का जागरण किया।

छात्रों ने भारत माता की जय , देश के अमर बलिदानियों के जयकारों से नगर का वातावरण देश भक्तिमय कर दिया।विद्यालय में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया।प्रातः 8:00 बजे विद्यालय के अध्यक्ष आत्मप्रकाश वैश्य ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान और भारत माता की आरती हुई। भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, देश के अमर शहीदों की जयकारों से विद्यालय परिसर का वातावरण देश भक्तिमय हो गया‌।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया एवं देशभक्ति का भाव जागरण किया।इससे पूर्व नगर के विजयनगर, पथिक चौक, काली सड़क, मढ़ई चौक, हलवाई चौक, शास्त्री चौक, सराफा बाजार, टिकट गंज होते हुए विद्यालय के छात्रों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली । विद्यालय के छात्र देशभक्ति के उत्साह में भारत माता की जय, देश के अमर शहीदों की जय के गगनभेदी नारों से नगर का वातावरण देश भक्तिमय हो गया।कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार शर्मा ने तथा अतिथि परिचय प्रधाना चार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने कराया। व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर अमृतपाल सिंह, राकेश कुमार वैश्य, हरीश गुप्ता, के वैश्य, राजकुमार सिंह सेंगर, कमलेश कुमार उपस्थित रहे।

Hľadajte Jeep medzi Fordmi: zvládnete Výzva: dokážete myslieť mimo zabehnutých Test inteligencie: nájdite 3 rozdiely na obrázku dievčaťa a Takmer nemožná výzva pre Bludný motýľ: Hádanka Obtiažna hádanka Vyhľadaj holuba medzi kačkami, čajkami a labuťami: neuveriteľná
slot thailand