कुंवरगांव ।जगत ब्लाक के जाटव गौंटिया प्राथमिक विद्यालय में वृहस्पतिवार सुबह साढ़े दस बजे तक ताला लटका रहा ग्रामीणों के मुताबिक साढ़े दस बजे तक विद्यालय कोई अध्यापक नहीं पहुंचा बच्चे भी अपने अपने घर चले गए। विद्यालय के मेन गेट पर ताला लटके हुआ वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं ग्रामीणों ने शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए हैं

अभिवावकों का कहना है कि अध्यापक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जाटव गौंटिया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक कभी भी समय से नहीं पहुंचते हैं । वृहस्पतिवार को गेट पर ताला लटके हुए का वीडियो बनाकर किसी ने शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
वहीं बीइओ जगत का कहना है कि विद्यालय किस कारण बंद है जानकारी करते हैं जाटव गौंटिया विद्यालय के दोनों अध्यापक बहुत अच्छे हैं ।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand