मैन ऑफ द मैच डॉ अमृतपाल घुम्मन, बेस्ट बल्लेबाज प्रदीप राठौर & सचिन चौहान, बेस्ट फाइटर & बेस्ट गेंदबाज अजय बने
भिवाड़ी के मास्टर ब्लास्टर सचिन तंवर का जनम दिन सभी खिलड़ियों के साथ केक काटकर मनाया

भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान, भिवाड़ी स्पार्टन और मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा टैरा टाइगर्स और आर.एच.आई.एम. की क्रिक्रेट टीमों में 20-20 मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन एवीएस

क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड भिवाड़ी मोड़ के पास माहेश्वरी में किया गया! एवीएस ग्राउंड के संचालक अनूप यादव ने बताया कि टैरा टाइगर्स टीम के कप्तान दिनेश बेदी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बनाए, जिसमें सचिन चौहान ने

31 रन, जितेंद्र मुंडलिया ने 24 रन, वीनू राज ने 18 रन, अनूप यादव ने 15 रन और उप कप्तान मेहुल देशवाल ने आखिरी चार गेंदों में एक छक्का सहित 11 रन बनाये आज शुरू में जल्दी दो विकेट गिरने के बाद सचिन चौहान और जितेंद्र मुंडलिया ने शानदार 60 रनों की

साझेदारी की और आर.एच.आई.एम. के गेंदबाज अजय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट, करतार, विश्वजीत पात्रा, सोनू सहानी और कप्तान प्रदीप राठौड़ ने 1-1 विकेट लिया! इसके जवाब में आर.एच.आई.एम. टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी और टैरा टाइगर्स टीम ने 14 रन से मैच जीत लिया, जिसमें आर.एच.आई.एम. टीम के बल्लेबाज कप्तान प्रदीप राठौड़ ने संघर्ष करते हुए 33 रन की लाजवाब पारी खेली, आशीष यादव ने 17 रन,देवेंदर सिंह ने 14 रन, सोनू सहानी ने 9 रन और सुधीर सिंह ने 8 रन बनाए इसके अलावा सभी बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर

सके! टैरा टाइगर्स के गेंदबाज उप कप्तान मेहुल देशवाल, सचिन तंवर, पारुल नारंग और रजत सैनी ने 1-1 विकेट और शानदार गेंदबाजी करते डॉ अमृतपाल घुम्मन ने दो ओवर में मात्र 15 रन देकर तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने और बेस्ट बल्लेबाज प्रदीप राठौर & सचिन चौहान, बेस्ट फाइटर & बेस्ट गेंदबाज अजय बने और उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया ! भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान, भिवाड़ी स्पार्टन एवं

मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा सभी खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट दी गई एवं भिवाड़ी के जाने माने क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तंवर का जनम दिन के मौके पर सभी खिलड़ियों के साथ केक काटकर मनाया ! इस मौके पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी, मोनी कसाना, सचिन तंवर, अमित, विवेक,अमुल्य, विनोद, विक्की सहित भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, सर्व सेवा संस्थान, भिवाड़ी स्पार्टन और मानव मंगल विकास समिति के कई सदस्य एवम एवीएस क्रिकेट अकैडमी कई खिलाड़ी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे!

slot thailand