समस्याओं का जल्द होगा समाधान- बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह बदायूं


आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह से वार्ता की।
इस दौरान संजीव शर्मा ने 10 वर्ष की संतोषजनक सेवाएं पूर्ण कर चुके शिक्षकों के चयन वेतनमान की पत्रावलियों को सामूहिक रूप से स्वीकृत करने की मांग की।


उन्होंने कहा कि आर्थिक समस्याओं के चलते शिक्षकों ने जी0पी0एफ0 से ऋण लेने के लिए प्रक्रिया पूर्ण कर चुके परंतु लंबे समय से पत्रावलियां कार्यालय में लंबित है। संबंधित पटल सहायक को जल्द से जल्द पत्रावली पूर्ण करने की मांग की।
बीएसए को अवगत कराया गया कि तहसील स्तर से शिक्षकों की ड्यूटी बी0एल0ओ0 में लगा दी गई है जिससे विद्यालयों में पठान- पाठन मध्यान्ह भोजन

योजना, डी0बी0टी0 कार्य, निपुण लक्ष्य, यू-डाइस एवं अन्य विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं। उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों को बीएलओ
ड्यूटी से मुक्त रखने का आदेश भी दिया जा चुका है। शिक्षकों को बी0एल0ओ0 ड्यूटी से मुक्त रखने हेतु मांग की।
जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी ने कहा कि बहुत से शिक्षक-शिक्षिकाएं 60 वर्षीय सेवानिवृत्ति के विकल्प हेतु आवेदन किया है परंतु विकल्प पत्रावली कार्यालय स्तर पर लंबे समय से लंबित हैं उनका शीघ्रता-शीघ्र निस्तारण करने का आदेश निर्गत किया जाए।


अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में दूसरे जनपदों से आए शिक्षकों का ऑनलाइन सत्यापन पूर्ण करते हुए वेतन आहरण हेतु आदेश निर्गत करने की मांग की।
एक ही पद पर 20 वर्ष की ससंतोषजन सेवाएं पूर्ण कर चुके शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति हेतु भी आदेश निर्गत करने की मांग की।
बी0एस0ए0 वीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी बिंदुओं को ध्यान से सुना, संबंधित पटल सहायकों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया एवं समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया।


इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, उपाध्यक्ष हरीश यादव, अध्यक्ष उझानी अरविंद दीक्षित, तहसील अध्यक्ष राधेश्याम, तहसील दातागंज अध्यक्ष अनुराग यादव,
समरेर अध्यक्ष संजय यादव, जगत अध्यक्ष डॉ पंकज पाठक, मंत्री जगत अमित यादव, मंत्री वजीरगंज सलमान खान, मंत्री समरेर गुरचरण दास, उज़ैर अहमद, जमाल अहमद, आयुष भारद्वाज समेत तमाम शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Oplus_131072
slot thailand