सहसवान। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आयोजित एफ.एल.एन. (Foundational Literacy & Numeracy) एवं एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित पंचदिवसीय प्रशिक्षण का भव्य समापन खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राम के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्याज्ञान को प्रभावी ढंग से बच्चों तक पहुँचाने के लिए विविध गतिविधियों, खेलों तथा शिक्षण विधियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में एआरपी रावेश कुमार सिंह, चेतन चाहर, आमोद कुमार एवं संजय कुमार ने विशेषज्ञ रूप से प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया।
साथ ही सन्दर्भदाता विशेषज्ञ राजेश कुमार ने शिक्षण सामग्री व मॉड्यूल के आधार पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

प्रशिक्षण के आयोजन एवं सफलता में जमील अहमद, आशीष शर्मा, शुएब अहमद, विनय चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर दमोदर यादव जी, अध्यक्ष दहगवां, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, बदायूँ की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने शिक्षकों को प्रेरक आशीर्वचन प्रदान किए।

समापन अवसर पर सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह संदेश दिया कि इस प्रशिक्षण का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होगा जब शिक्षक इसे कक्षा-कक्ष में लागू कर बच्चों की नींव को मजबूत करेंगे और प्रत्येक विद्यालय को निपुण भारत लक्ष्य की ओर अग्रसर करेंगे।

समापन सत्र में प्रशिक्षकों व प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह पाँच दिवसीय प्रशिक्षण अत्यंत प्रेरणादायी और उपयोगी रहा। अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

slot thailand