तमिलनाडु सरकार के तुष्टीकरणपूर्ण निर्णय के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। यह ज्ञापन कुमारतनय वैश्य समाज की ओर से—महासभा के परामर्शक अशोक भारतीय, महासभा महामंत्री अमर वैश्य, महासभा कार्यालय सचिव अरविन्द कान्त ,

बदायूँ सभा अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रकाश , मंत्री संदीप वैश्य, जितेन्द्र वैश्य (जीतू), केशव नाथ वैश्य, युवा संगठन अध्यक्ष पल्लव वैश्य, अर्चित वैश्य, विशाल वैश्य, शान्तनु वैश्य, निशांत वैश्य, सागर वैश्य तथा महिला संगठन की ओर से पूर्व महासभा अध्यक्षा रेखा वैश्य, महिला सभा अध्यक्षा पूनम वैश्य, महामंत्री मंजू वैश्य, युवा महिला उपाध्यक्ष ऋतु वैश्य और मंत्री आभा वैश्य सहित अन्य सदस्यों द्वारा अपर जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया।