संभल। यूपी के जनपद सम्भल में हयात नगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज हयात नगर थाना की छात्राओं को हयात नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार सोम

के द्वारा हयात नगर थाने का भ्रमण कराया गया ,जिसमें हयात नगर थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,कंप्यूटर

रूम, हवालात, डाक कार्यालय, भोजनालय इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई तथा हयात नगर थाना पर

मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के बारे में जानकारी दी गई तथा शासन द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुसार दिए गए आपातकालीन मोबाइल नंबर, महिला

हेल्पलाइन नंबर ,डायल 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Oplus_131072