बदायूं। नए साल में हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले ही होटलों-रेस्तरां में तैयारी शुरू हो गई हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बताया है कि नए साल के जश्न से पहले होटलों-रेस्तरां संचालकों को आयोजन की अनुमति लेनी होगी। पुलिस सड़कों पर भी चेकिंग करेगी। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई की जाएगी। होटलों में बिना लाइसेंस शराब की बिक्री पर कार्रवाई होगी।