बदायूं।एसएसपी ने दीपावली पर सुरक्षा जायजा लिया ,पुलिस को दिए सतर्कता के निर्देश दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्य बाजार का रूट मार्च किया जहां पुलिस बल तैनात है जिसके बाद वाहनों का प्रवेश निषेध होगा। यातायात पुलिस ने रूट चार्ट तैयार किया है जिससे बाजार में यातायात व्यवस्था बनी रहेगी और लोग आराम से खरीदारी कर सकेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए एसएसपी ने पुलिस को सतर्कता के विशेष निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसपी सिटी सीओ सिटी थाना प्रभारी कोतवाली,सिविल लाइन पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
