एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस कार्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण

फरियादियों व पुलिस पेंशनरों के लिए नई पहल की चारों ओर प्रशंसा

बरेली, 10 सितम्बर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली श्री अनुराग आर्य ने आज पुलिस कार्यालय परिसर में बने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की संरचना, सुविधाओं एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

फरियादियों के लिए बेहतर इंतज़ाम

एसएसपी अनुराग आर्य की इस पहल से पुलिस कार्यालय आने वाले फरियादियों को अब और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। नवनिर्मित भवन में:

बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है,

गर्मी से राहत के लिए हाल में कई पंखे लगाए गए हैं,

शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इससे आने वाले लोगों को आरामदायक माहौल मिलेगा। आमजन के लिए की गई इस पहल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

पेंशनरों के लिए भी विशेष ऑफिस

फरियादियों के साथ-साथ रिटायर्ड पुलिस पेंशनरों के लिए भी अलग से ऑफिस का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पेंशन संबंधित कार्यों में उन्हें सहूलियत मिलेगी और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पुलिस वेलफेयर की दिशा में लगातार प्रयास

बरेली पुलिस में पुलिस वेलफेयर की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस लाइन थानों में बैरिंग रूम का निर्माण,

पुलिस लाइन के ग्राउंड -पुलिस ऑफिस का नये रूप में निर्माण,

कड़क लेकिन ईमानदार अफसर की छवि

एसएसपी अनुराग आर्य अपनी कड़क मिजाजी और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। उनकी कार्यशैली में एक ओर अनुशासन है तो दूसरी ओर पुलिस कर्मियों और जनता के लिए सुविधाओं को लेकर संवेदनशीलता भी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने अपने पुलिस करियर में जहां भी तैनाती पाई, वहां अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसते हुए ईमानदार व कड़क अफसर की छवि बनाई। खासकर बरेली में उनकी तैनाती के दौरान कई माफियाओं व गुंडों को जमींदोज़ी कर प्रशासनिक सख्ती का उदाहरण प्रस्तुत किया। बरेली में उन्होंने न सिर्फ अपराध पर लगाम लगाई बल्कि एक जनप्रिय पुलिस कप्तान के रूप में जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई।

बरेली में अपराधियों पर कहर

बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने पद संभालते ही अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया।

लूट, चोरी, गैंगवार और महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई,

मुठभेड़ों के जरिए अपराधियों को जेल भेजने या निष्क्रिय करने की रणनीति,

फरियादियों की सुनवाई में पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण।

इन कदमों से बरेली पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूटी और जिले में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने में कामयाब रही।

अधीनस्थ अधिकारियों से बेहतर तालमेल

अनुराग आर्य की कार्यशैली की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से बेहतर समन्वय रखते हैं।

नियमित बैठकें कर दिशा-निर्देश देना,

पुलिस बल की समस्याओं का समाधान करना,

पुलिस वेलफेयर के लिए योजनाएं लागू करना।

इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा है और उनके कार्य करने की क्षमता में सुधार हुआ है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

भवन निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

slot thailand