बदायूं।जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए एसआरएम टीम द्वारा शनिवार को सुबह आठ बजे अधिकारियों की टीम बनाकर अलग अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर गोपनीय निरीक्षण को भेजा था। वहां चिकित्सकों की उपस्थिति देखी गई थी।एसआरएम टीम द्वारा यूपीएचसी कबूलपुरा का औचिक निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी विभाग की सुविधाएं अच्छी मिली।एसआरएम टीम में डॉ अरविन्द कुमार सचान, एसीएमओ हरदोई, मो. शाहिद, डीईआईसी मैनेजर हरदोई रहे । साथ में एमओआईसी प्रशांत सिंह पटेल , एनयूएचएम यूनिट से अभय प्रताप सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा