मुजरिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला कोलिहाई का शुभारंभ मेला कमेटी के मेला प्रबंधक रामकृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब एवम नीरज सक्सेना के निर्देशन में मेला कमेटी के सभी सदस्य गणों की सहमति से मेला का आयोजन शुरू हुआ जिसका शुभारंभ का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य विधानसभा बिल्सी ने फीता

काटकर तथा साथ में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने सामूहिक रूप से उद्घाटन किया। जिसमें संचालन आदर्श सक्सेना ने किया बिल्सी विधानसभा के विधायक हरीश शाक्य ने अपने वक्तव्य में आए हुए क्षेत्र से जनता को

बहुत-बहुत बधाई और अभिनंदन करते हुए मेला को व्यवहार पूर्ण सद्भाव के तहत मेल मोहब्बत से समय तक संपन्न कराने का आश्वासन मौजूद सभी क्षेत्रीय जनता से

अपील करते हुए कहा इसी बीच भाजपा के समस्त कार्यकर्ता अवडर शर्मा, अनुराग दीक्षित, कुबेन्द्र सिंह, एवं मंडल के पदाधिकारी गण के पी सिंह,उपदेश चौहान

मौजूद रहे मेला कमेटी के सदस्यों में अबीर सक्सेना, सूरजपाल सिंह, कौशल, सोहित यादव, वीरपाल सिंह यादव, भूरे ठेकेदार, मुगैयर, मुशाहिद,मोहम्मद मियां, सौरभ पाल , सौरभ गुप्ता,इमरान,आरा मशीन वाले चमन का खलील अहमद रंजीत कौशिक सुनील शाक्य पप्पू

मौर्य पियूष महेश्वरी आदि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे इसके उपरांत मेला उद्घाटन के उपलक्ष में जितेंद्र यादव ने सभी को धन्यवाद करते हुए प्रेम भाव पूर्वक महिलाओं को मेला को शांतिपुर ढंग से संपन्न कराने की अपील की।

Oplus_131072
slot thailand