ब्लूमिंग डेल स्कूल प्रबंधन ने आगामी शिक्षक दिवस (5 सितम्बर 2025) के उपलक्ष्य में सभी शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों के लिए एक विशेष सुखद व मनोरंजक यात्रा रामनगर, उत्तराखंड में आयोजित की। इस यात्रा का उद्देश्य शिक्षकों के समर्पण, निष्ठा और कड़ी मेहनत का सम्मान करना था, जो सदैव विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में लगे रहते हैं।

यात्रा के दौरान सभी शिक्षकों और स्टाफ ने एक रात का सुकूनभरा प्रवास किया और विभिन्न रोचक गतिविधियों का आनंद लिया। सभी ने टीम गेम्स खेले, नृत्य एवं पूल पार्टी का लुत्फ उठाया तथा स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। यह यात्रा सभी के लिए तरोताज़गी और आनंद का अनुभव लेकर आई।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, कॉर्डिनेटर, एकेडमिक हेड एवं समस्त स्टाफ ने स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शिक्षकों व प्रबंधन के बीच आपसी संबंधों को मजबूत बनाते हैं, बल्कि शिक्षकों को प्रसन्नता और ऊर्जा भी प्रदान करते हैं।

यह आयोजन वास्तव में विद्यालय की उस भावना को दर्शाता है जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और स्टाफ के स्वास्थ्य, सुख और उत्साह का भी ध्यान रखा जाता है। सभी सदस्य इस यात्रा से नई ऊर्जा और प्रेरणा के साथ लौटे।





