खैरथल-तिजारा, 17 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (RSPCB), भिवाड़ी द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष के विषय “From Science to Global Action” पर 15 और 16 सितम्बर को विद्यार्थियों व समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न गतिविधियां संपन्न की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत 15 सितम्बर को Modern Public School, भिवाड़ी में हुई, जहाँ एस.आर.एफ. लिमिटेड के सहयोग से संवेदनशीलता-cum-इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। दूसरे दिन 16 सितम्बर को Raath International School में

संवेदनशीलता-cum-इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। इन सत्रों में छात्रों और शिक्षकों को ओजोन परत की महत्ता, उसके संरक्षण हेतु किए जाने वाले उपाय, तथा ओजोन क्षयकारी रसायनों के प्रभाव और उनके विकल्पों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही, जागरूकता बढ़ाने हेतु राज्य मंडल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को ओजोन परत संरक्षण पर आधारित पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी भेजा गया।

इसके अतिरिक्त, वन विभाग एवं न्यू अंशिका मॉडर्न अकादमी, सान्थाल्का के सहयोग से नगर उपवन, भिवाड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में भी 101 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के संदेश को सशक्त बनाया गया।

आरएसपीसीबी ने संदेश दिया कि विज्ञान से प्राप्त ज्ञान को वैश्विक स्तर पर कारगर कार्रवाई में बदलकर ही हम पृथ्वी के पर्यावरण व ओजोन परत की रक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर आरएसपीसीबी की ओर से क्षेत्रीय अधिकारी और एस.आर.एफ. लिमिटेड की ओर से मुकेश किरार उपस्थित रहे।

Złota skórka marzeń: jak ziemniaki zmieniają się w arcydzieło Tajemnica hodowcy: Domowy sok AMCU rozpoczęła Nie Olivier i nie Zapomnij o kurzu Jak dzielić cebulki kwiatowe przed zimą, aby osiągnąć Czy warto martwić się, Złota zasada doskonałego
slot thailand